यह ख़बर 01 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इक्विटी कारोबार के मामले में शीर्ष पर

खास बातें

  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) सितंबर के दौरान इक्विटी खंड में कारोबार की संख्या के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार के रूप में उभरा है।
नई दिल्ली:

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) सितंबर के दौरान इक्विटी खंड में कारोबार की संख्या के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार के रूप में उभरा है।

वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंज (डब्ल्यूएफई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष सितंबर महीने में एनएसई में इक्विटी खंड में 11.64 करोड़ कारोबार हुए। इस लिहाज से एनएसई इस श्रेणी में दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज बन गया है।

सितंबर के दौरान एक्सचेंज में 20 दिन कारोबार हुआ और इस दौरान इक्विटी खंड में कुल कारोबार अगस्त महीने के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक रहा। एनएसई के बाद क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान कोरिया एक्सचेंज तथा एनवाईएसई यूरो नेक्स्ट (अमेरिका) का रहा। जहां कोरिया एक्सचेंज में इक्विटी खंड में 11.18 करोड़ कारोबार हुए वहीं एनवाईएसई यूरोनेक्स्ट (अमेरिका) में 9.64 करोड़ कारोबार हुए।

इतना ही नहीं एशिया प्रशांत क्षेत्र में इस वर्ष जनवरी-सितंबर के दौरान एनएसई पहले पायदान पर रहा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश का एक प्रमुख शेयर बाजार बीएसई (बंबई स्टाक एक्सचेंज) इस मामले में दुनिया का सातवां एक्सचेंज बना। आलोच्य महीने के दौरान बीएसई में इक्विटी खंड के दौरान कुल 2.77 करोड़ कारोबार हुए। शीर्ष 10 में जो शेयर बाजार हैं, वे नैस्दैक ओएमएक्स (चौथा), शेंझम एसई (छठे), तोक्यो एसई ग्रुप (आठवें) तोक्यो एसई ग्रुप (8वां), टीएमएक्स समूह (नौवां) तथा लंदन एसई ग्रुप (10वें) हैं।