यह ख़बर 02 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कैसा हो अगला बजट, पीएम मोदी ने व्यक्त किए अपने विचार

सचिवों के साथ मुलाकात के दौरान पीएम मोदी

नई दिल्ली:

अगले साल के बजट के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि यह बजट नए विचारों से परिपूर्ण, परिवर्तनकारी और ऐसे लक्ष्यों वाला होना चाहिए, जिनकी माप की जा सके।

सूत्रों के मुताबिक विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ विचार-विमर्श के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट परिणाम देने वाला होना चाहिए और यह ऐसा हो, जिससे कि निवेश के परिणामों का आकलन किया जा सके।

प्रधानमंत्री आवास पर 'हाई टी' पर हुई चर्चा के दौरान मोदी ने स्वच्छ भारत और डिजीटल इंडिया अभियान सहित सरकार की विभिन्न पहलों पर किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने नौकरशाहों से कहा कि वह बिना किसी डर के निर्णय लें। प्रधानमंत्री ने उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com