यह ख़बर 28 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

स्पेक्ट्रम मामले में मुलायम ने पीएम को लिखी दूसरी चिट्ठी

खास बातें

  • इस चिट्ठी में मुलायम सिंह ने पीएम से स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए तय कीमत में किसी प्रकार के फेरबदल न करने की अपील की है।
नई दिल्ली:

स्पेक्ट्रम मामले में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को एक बार फिर पीएम मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में मुलायम सिंह ने पीएम से स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए तय कीमत में किसी प्रकार के फेरबदल न करने की अपील की है। मुलायम सिंह ने पीएम से कहा है कि इस मुद्दे पर निजी दूरसंचार कंपनियों के किसी भी प्रकार के दबाव में न आएं।

मुलायम सिंह का कहना है कि तय कीमत से दूरसंचार की दरों में मात्र पांच पैसे प्रतिमिनट की बढ़ोतरी होगी यदि इसमें ट्राई के सुझावों को लागू किया जाएगा। उनका कहना है कि वहीं नई कीमत पर नीलामी से सरकार को सात लाख करोड़ रुपये मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि ट्राई ने स्पेक्ट्रम का मूल्य 3622 करोड़ प्रति मेगा हर्ट्ज पर तय किया है। मोबाइल ऑपरेटरों का कहना है कि यह कीमत काफी ज्यादा है। स्पेक्ट्रम की कीमत अभी मंत्री समूह की बैठक में तय किया जाना बाकी है।