यह ख़बर 12 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मोजिला 1,500 रुपये की कीमत वाला स्मार्टफोन लाएगी

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

फायरबॉक्स वेब ब्राउजर विकसित करने वाली मोजिला ने अगले कुछ माह के दौरान भारत में 25 डॉलर (1500 रुपये) की कीमत में स्मार्टफोन पेश करने के लिए हैंडसेट निर्माता इंटेक्स एवं स्पाइस के गठबंधन किया है। मोजिला ने फरवरी माह के दौरान बर्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में 25 डॉलर की कीमत वाले स्मार्टफोन का प्रोटोटाइप पेश किया था।

कंपनी ने अपने कारोबार के लिए भारत और चीन जैसे विकासशील देशों को लक्षित किया है। फायरबॉक्स ओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) पर चलने वाला यह फोन गूगल के एंड्राएड और माइक्रोसाफ्ट के विंडो प्लेटफार्म से प्रतिस्पर्धा करेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मोजिला के मुख्य परिचालन अधिकारी ली गोंग ने एक बयान में कहा, 'मोजिला वेब की ताकत लोगों के हाथ देने के लिए समर्पित है और फायरफॉक्स ओएस, उपभोक्ताओं, डेवलपरों, मोबाइल कंपनियों व विनिर्माताओं को मिल्कियत वाले प्लेटफार्म से आजादी दिलाएगा।'