यह ख़बर 08 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पानी में भी नहीं भीगेगा मोटोरोला का फोन

खास बातें

  • मोटोरोला ने शुक्रवार को दो स्मार्टफोन पेश किये जो पानी में नहीं भीगने (वाटर रेजीटेंट) वाला है।
मुंबई:

मोटोरोला ने शुक्रवार को दो स्मार्टफोन पेश किये जो पानी में नहीं भीगने (वाटर रेजीटेंट) वाला है।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि नये फोन मोटोरोला डीईएफवाई एक्सटी तथा डीईएफवाई मिनी है। ये फोन वाटर रेजीटेंट, स्क्रेच रेजीटेंट तथा डस्ट प्रूफ हैं। इन फोन में एक विशेष फीचर मोटोस्विच भी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com