यह ख़बर 22 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मार्गन स्टैनले ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाया

खास बातें

  • अमेरिकी निवेश बैंकर मार्गन स्टैनले ने 2012.13 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान मंगलवार को घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया। इससे पहले, निवेश बैंकर ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था।
नई दिल्ली:

अमेरिकी निवेश बैंकर मार्गन स्टैनले ने 2012.13 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान मंगलवार को घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया। इससे पहले, निवेश बैंकर ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था।

मार्गन स्टैनले ने एक रपट में कहा, ‘‘ वित्त वर्ष आधार पर, हमने 2012.13 के लिए जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.3 प्रतिशत और 2013.14 के लिए अनुमान घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया जो पहले क्रमश: 7 प्रतिशत व 7.5 प्रतिशत था।’’ रपट में कहा गया है, ‘‘ आर्थिक वृद्धि दर को गति देने के लिए नीति निर्माताओं द्वारा कार्रवाई में लगातार विलंब किए जाने से हमें लगता है कि जीडीपी वृद्धि दर में और नरमी आने की संभावना है।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com