यह ख़बर 20 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की शुरुआत आज

खास बातें

  • एक ऐसी सेवा जिसमें मोबाइल नंबर वही रहेगा, लेकिन कंपनी मोबाइल प्रयोग करने वाले की पसंद की होगी। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा 19 रूपये फीस होगी।
नई दिल्ली:

मोबाइल इस्तेमाल करने वाले उन लोगों के लिए नई सुविधा शुरू होने जा रही है। मोबाइल इस्तेमाल करने वाले जो काफी समय से अपने सर्विस प्रोवाइडर से परेशान हैं और नंबर बदले जाने की वजह से आपरेटर नहीं बदल रहे थे, वे बिना अपना नंबर बदले आपरेटर बदल सकते हैं। गुरुवार से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की शुरूआत देश भर में हो रही है। यानि एक ऐसी सेवा जिसमें नंबर वही रहेगा, लेकिन कंपनी मोबाइल प्रयोग करने वाले की पसंद की होगी। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा 19 रूपये फीस होगी। जहां यह ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है वहीं वोडोफोन, भारती, बीएसएनएस टाटा और रिलायंस को बड़ी चुनौतियों को सामना करना पड़ेगा। रोज़ाना लगभग 4000 ग्राहक अपने मोबाइल ऑपरेटर को बदलने के लिए अर्जी डालते रहे हैं। इसका मतलब यह है कि सालाना लगभग 5 से 6 फीसदी लोग ऑपरेटर बदल सकते हैं। ज्यादातर ग्राहक सीडीएमए से जीएसएम या नए ऑपरेटर की तरफ जा रहे हैं। अब तक यह सेवा सिर्फ हरियाणा राज्य में थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com