खास बातें
- शेयर बाजार में करीब एक दर्जन मिडकैप और स्मालकैप कंपनियों के शेयर ढह गए। कुछेक मामलों में तो शेयर 60 प्रतिशत तक लुढ़क गए जिससे सेबी ने इसकी जांच शुरू कर दी।
मुंबई: शेयर बाजार में करीब एक दर्जन मिडकैप और स्मालकैप कंपनियों के शेयर ढह गए। कुछेक मामलों में तो शेयर 60 प्रतिशत तक लुढ़क गए जिससे सेबी ने इसकी जांच शुरू कर दी।
गिरवी रखे शेयरों को बेचने की अफवाह से बाजार में ताबड़तोड़ बिकवाली का दौर चला। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सेबी और स्टाक एक्सचेंजों एक बेईमान व्यापारी के साथ संभावित साठगांठ की जांच कर रहे हैं। अमुक व्यापारी को शेयर बाजार में कारोबार करने से रोका गया है, लेकिन वह मुखौटा इकाइयों के जरिए अब भी व्यापार कर रहा है।
अधिकारी ने कहा कि शुरुआत में यह समस्या सिर्फ 10-12 शेयरों में थी, लेकिन देखा देखी क्षेत्र की अन्य कंपनियों में भी बिकवाली का दौर शुरू हो गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, कोर प्रोजेक्ट्स का शेयर 62 प्रतिशत, वेलकार्प का 25 प्रतिशत और आंजनेय लाइफकेयर, एबीजी शिपयार्ड, फ्लेक्सीटफ तथा जेमिनी कम्युनिकेशंस के शेयरों में 20-20 प्रतिशत की गिरावट आई।
इसके अलावा आर्बिट कार्प, इरोज इंटरनेशनल मीडिया, आप्टो सर्किट, साम्या बायोटेक, वीडियोकान इंडस्ट्रीज तथा सानरा मीडिया के शेयर 10-10 प्रतिशत नीचे आ गए।
हालांकि, कुछ शेयर पूर्ण या आंशिक तौर पर गिरावट से उबरकर बंद हुए।