यह ख़बर 01 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मारुति ने लॉन्च की नई 'डिजायर'

खास बातें

  • मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी एंट्री लेवेल सेडान कार डिजायर का एक छोटा संस्करण लॉन्च, किया जिसकी कीमत 4.79 लाख रुपये से 7.09 लाख रुपये के बीच है।
नई दिल्ली:

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी एंट्री लेवेल सेडान कार डिजायर का एक छोटा संस्करण बुधवार को लॉन्च, किया जिसकी कीमत 4.79 लाख रुपये से 7.09 लाख रुपये के बीच है। डिजायर का नया मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों ही विकल्पों में उपलब्ध है और चूंकि यह 4 मीटर से कम लंबाई का है, इसलिए कंपनी इस पर 10 प्रतिशत उत्पाद शुल्क का लाभ उठा सकेगी।

नई डिजायर का पेट्रोल संस्करण 1200 सीसी के इंजन से लैस है, जबकि डीजल संस्करण में 1300 सीसी का इंजन लगा है। पेट्रोल संस्करण में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी उपलब्ध कराया गया है। मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंधकीय कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) मयंक पारीक ने बताया, ‘‘कंपनी और इसके वेंडरों ने नई डिजायर पर 230 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। नया मॉडल पुराने संस्करण के मुकाबले 25,000 रुपये से 30,000 रुपये तक सस्ता है।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी ने नई डिजायर के पेट्रोल इंजन संस्करण की कीमत 4.79 लाख रुपये से 6.54 लाख रुपये के बीच रखी है, जबकि डीजल संस्करण की कीमत 5.80 लाख रुपये से 7.09 लाख रुपये के बीच है। वहीं, पहले से मौजूद डिजायर की कीमत 4.94 लाख रुपये से 7.29 लाख रुपये के बीच है। नई डिजायर का उत्पादन कंपनी के मानेसर संयंत्र में किया जाएगा।