यह ख़बर 01 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

फरवरी में मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री में मामूली गिरावट

नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री फरवरी में मामूली गिरावट के साथ 1,09,104 कारों की रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने कुल 1,09,567 कारें बेची थीं।

कंपनी ने बताया कि आलोच्य माह में उसकी घरेलू कार बिक्री 1.8 फीसदी बढ़कर 99,758 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी माह में 97,955 कार थी।

फरवरी में कंपनी की छोटी कारों जैसे मारुति 800, आल्टो, ए-स्टार और वैगन-आर की बिक्री 9.6 फीसदी की गिरावट के साथ 37,342 रह गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने कुल 41,311 छोटी कारें बेची थीं।

इसी प्रकार, कंपनी की कॉम्पैक्ट कारों (स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज) की बिक्री 19.4 फीसदी की तेजी के साथ 28,672 पर पहुंच गई, जबकि पिछले साल के समान माह में 24,021 कारें बिकी थीं। कंपनी की लोकप्रिय कार डिजायर की बिक्री भी मामूली बढ़ोतरी के साथ 18,353 पर पहुंच गई, जो बिक्री पिछले साल के इसी माह में 18,316 थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com