यह ख़बर 26 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 21 अंक टूटा

खास बातें

  • शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। बिजली, रीयल्टी और ऑटो शेयरों में भारी बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 21 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। बिजली, रीयल्टी और ऑटो शेयरों में भारी बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 21 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।

पिछले सत्र में 56 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स और 20.62 अंक टूटकर 17,130.67 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13 अंक टूटकर 5,189 अंक पर बंद हुआ।

बुधवार को एसएंडपी ने घटती आर्थिक वृद्धि दर और बढ़ते राजकोषीय घाटे के मद्देनजर सरकार की वित्तीय साख के लिए परिदृश्य की रेटिंग स्थिर से घटाकर नकारात्मक कर दी थी। ब्रोकरों ने कहा कि फंडों द्वारा वायदा सौदों का निपटान किए जाने व यूरोपीय बाजारों में कमजोर शुरुआत का भी बाजार की धारणा पर असर पड़ा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि, सेंसेक्स में दो सबसे महत्वपूर्ण शेयरों में आरआईएल का शेयर भाव 1.24 प्रतिशत मजबूत होकर 745.45 रुपये पर बंद हुआ जबकि इनफोसिस 0.40 प्रतिशत चढ़कर 2,358.20 रुपये पर पहुंच गया।