यह ख़बर 27 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

महिंद्रा ने नई कीमत में वेरिटो लॉन्च की

खास बातें

  • लोगन का नाम बदलकर वेरिटो करने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वेरिटो को 4.82 लाख रुपये से 5.62 लाख रुपये की नई कीमत में लॉन्च किया है।
Mumbai:

सेडान कार लोगन का नाम बदलकर वेरिटो करने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वेरिटो को 4.82 लाख रुपये से 5.62 लाख रुपये की नई कीमत में लॉन्च किया है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण में उपलब्ध होगी। कंपनी की वेबसाइट में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वेरिटो की कीमत मौजूदा लोगन के मुकाबले करीब 15,000 रुपये अधिक होगी। लोगन पेट्रोल और डीजल संस्करण में 4.67 लाख रुपये और 6.47 लाख रुपये के बीच उपलब्ध थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी (ऑटो डिवीजन) राजेश जेजुरिकर ने बताया कि लोगन ने पिछले साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया और हमें उम्मीद है कि वेरिटो का एक जबरदस्त भविष्य होगा। वेरिटो अगले कुछ दिनों में शोरूमों में उपलब्ध होगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com