खास बातें
- महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि वह अगले वित्तवर्ष के अंत तक छह नए वाहन बाजार में लाएगी। जिन वाहनों की योजना है, उनमें एक एसयूवी तथा सेडान वेरिटो का छोटा संस्करण शामिल है।
नई दिल्ली: घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि वह अगले वित्तवर्ष के अंत तक छह नए वाहन बाजार में लाएगी। कंपनी की जिन वाहनों की योजना है, उनमें एक एसयूवी तथा सेडान वेरिटो का छोटा संस्करण शामिल है।
कंपनी के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव) पवन गोयनका ने ऑटो एक्सपो में बताया, अब से लेकर अगले वित्तवर्ष के समपान तक हम छह नए मॉडल लाएंगे। इससे हमारी सफलता मजबूत होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कंपनी अगले वित्तवर्ष की शुरुआत में एक वैन पेश करेगी, जो मेक्सिमो के प्लेटफार्म पर बनेगा। गोयनका ने कहा, दीवाली के आसपास हम तीन उत्पाद पेश करेंगे, जिनमें एनएक्सआर (महिंद्रा रेवा), रेक्सटान (सांगयोंग) तथा एक कपेक्ट एसयूवी है।