यह ख़बर 06 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मार्च, 2013 तक छह नए मॉडल पेश करेगी महिंद्रा

खास बातें

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि वह अगले वित्तवर्ष के अंत तक छह नए वाहन बाजार में लाएगी। जिन वाहनों की योजना है, उनमें एक एसयूवी तथा सेडान वेरिटो का छोटा संस्करण शामिल है।
नई दिल्ली:

घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि वह अगले वित्तवर्ष के अंत तक छह नए वाहन बाजार में लाएगी। कंपनी की जिन वाहनों की योजना है, उनमें एक एसयूवी तथा सेडान वेरिटो का छोटा संस्करण शामिल है।

कंपनी के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव) पवन गोयनका ने ऑटो एक्सपो में बताया, अब से लेकर अगले वित्तवर्ष के समपान तक हम छह नए मॉडल लाएंगे। इससे हमारी सफलता मजबूत होनी चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि कंपनी अगले वित्तवर्ष की शुरुआत में एक वैन पेश करेगी, जो मेक्सिमो के प्लेटफार्म पर बनेगा। गोयनका ने कहा, दीवाली के आसपास हम तीन उत्पाद पेश करेंगे, जिनमें एनएक्सआर (महिंद्रा रेवा), रेक्सटान (सांगयोंग) तथा एक कपेक्ट एसयूवी है।