यह ख़बर 22 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

ल्युपिन की दवा को यूएसएफडीए की मंजूरी मिली

खास बातें

  • दवा कंपनी ल्युपिन को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक की ओर से उसकी दवा सुपराक्स के कारोबार की मंजूरी मिली है। कंपनी जल्द ही इस दवा का निर्यात शुरू कर देगी।
नई दिल्ली:

दवा कंपनी ल्युपिन को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक की ओर से उसकी दवा सुपराक्स के कारोबार की मंजूरी मिली है। कंपनी जल्द ही इस दवा का निर्यात शुरू कर देगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, कि अमेरिका में उसकी सहयोगी इकाई ल्यूपिन फार्मास्युटिकल्स इंक को अमेरिकी स्वास्थ्य एवं दवा नियामक (यूएसएफडीए) की ओर से उसकी दवा सुपराक्स के कारोबार की मंजूरी मिली है। कंपनी ने कहा है कि यह दवा पांच मिली ग्राम और 500 मिली की क्षमता में उपलब्ध होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com