खास बातें
- कैमरा बनाने वाली कंपनी कोडक इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसकी मूल कंपनी के अमेरिका में दिवालिया आवेदन देने से उसके यहां के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
नई दिल्ली: कैमरा बनाने वाली कंपनी कोडक इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसकी मूल कंपनी के अमेरिका में दिवालिया आवेदन देने से उसके यहां के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा और देश में वह अपना कारोबार सामान्य रूप से करती रहेगी।
नकदी संकट से जूझ रही कैमरा बनाने वाली दिग्गज कंपनी ईस्टमैन कोडक कंपनी ने अमेरिका में दिवालिया आवेदन दिया है। करीब एक सदी पहले इसी कंपनी ने फोटोग्राफी को जन-जन तक पहुंचाया।
कोडक इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन, कंज्यूमर डिजिटल इमेजिंग ग्रुप तथा ग्राफिक कम्युनिकेशन ग्रुप) पीएन रघुवीर ने कहा, ‘हमें नहीं लगता कि इस प्रक्रिया के दौरान भारत में हमारे कारोबार कोई खास असर पड़ेगा।’ उन्होंने कहा कि कोडक तथा उसकी अमेरिकी अनुषंगी ने स्वैच्छिक रूप से अमेरिकी चैप्टर 11 के तहत पुनर्गठन के लिये आवेदन दिया है और इसका गैर-अमेरिकी अनुषंगी कंपनियों पर असर नहीं होता।
रघुवीर ने कहा, ‘हम अपना सामान्य कारोबार करते रहेंगे।’ ईस्टमैन कोडक कंपनी डिजिटल कैमरा के साथ प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिये संघर्ष कर रही थी। कंपनी 2003 के बाद से 47,000 कर्मचारियों की छंटनी तथा 13 संयंत्र बंद कर चुकी है। यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी स्थिति से निपटने के लिये रणनीति में किसी प्रकार का बदलाव करेगी, रघुवीर ने कहा, ‘हम फिलहाल स्थिति का आकलन कर रहे है, लेकिन फिलहाल हम अपना कारोबार जारी रखेंगे।’