यह ख़बर 10 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

किंगफिशर के पायलटों ने दी आज रात से उड़ान न भरने की धमकी

खास बातें

  • किंगफिशर के पायलटों के एक धड़े ने जनवरी का वेतन 9 मई से दिए जाने के आश्वासन से प्रबंधन के मुकरने के विरोध में आज रात से उड़ान न भरने का फैसला किया है।
मुंबई:

किंगफिशर के पायलटों के एक धड़े ने जनवरी का वेतन 9 मई से दिए जाने के आश्वासन से प्रबंधन के मुकरने के विरोध में आज रात से उड़ान न भरने का फैसला किया है। इस पहल से यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ेगी, जो एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल से पहले से ही त्रस्त हैं।

किंगफिशर के सूत्रों ने बताया कि प्रबंधन ने कहा कि वह जनवरी का बकाया वेतन 9 मई से देना शुरू करेगी। हालांकि कंपनी प्रबंधन अपने वायदे से मुकर गया है। सूत्रों के मुताबिक किंगफिशर एयरलाइंस के अध्यक्ष विजय माल्या ने 5 मई को कर्मचारियों को जारी संदेश में उन्हें आश्वस्त किया था कि बुधवार से उनका जनवरी का वेतन दिया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्रों के मुताबिक प्रबंधन से मुकाबले का संकेत देते हुए किंगफिशर के दिल्ली के पायलटों के एक धड़े ने आज चिकित्सा अवकाश लिया और मुंबई के पायलटों ने आज राज से उड़ान न भरने का फैसला किया।  किंगफिशर के प्रवक्ता से इस संबंध में टिप्पणी नहीं मिल सकी।