खास बातें
- पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने डीज़ल को डीकंट्रोल करने यानी इसकी कीमतों को सरकारी नियंत्रण से बाहर रखने से साफ इनकार किया है।
नई दिल्ली: पेट्रोल की तर्ज पर डीज़ल के दाम बाज़ार के हवाले नहीं होंगे। पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने डीज़ल को डीकंट्रोल करने यानी इसकी कीमतों को सरकारी नियंत्रण से बाहर रखने से साफ इनकार किया है। उनका कहना है कि यह ना तो राजनीतिक तौर पर और ना ही व्यावहारिक तौर पर सही होगा। पिछले साल जून में सरकार ने पेट्रोल को डीकंट्रोल करते समय कहा था कि डीज़ल की कीमतों को भी जल्द ही डीकंट्रोल किया जाएगा। रेड्डी ने पेट्रोल की कीमतें घटाने से भी इनकार किया लेकिन इतना जरूर कहा कि अभी कीमतें और नहीं बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने ये साफ तौर पर स्वीकार किया कि पेट्रोल को सरकारी नियंत्रण से बाहर करने के फैसले पर अब सरकार को अफसोस हो रहा है।