बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कर्मचारियों के संगठनों के संयुक्त मंच को आश्वस्त किया है कि वह उनकी समस्याओं पर विचार करेगी.
कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खड़गे ने ऑल इंडिया आईटी एंप्लॉयीज एसोसिएशन (एआईआईटीईए) को सूचित किया है कि विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के लिए वह ‘जल्द’ उनसे मुलाकात करेंगे.
इस संबंध में एक सवाल के जवाब में खड़गे ने कहा, ‘‘हम यहां उनकी बात सुनने के लिए ही हैं और हम उनकी हर संभव मदद करेंगे.’’ इससे पहले मंत्री ने प्रभावित कर्मचारियों से श्रम विभाग में शिकायत दाखिल करने को कहा था.