यह ख़बर 16 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आईपीएल के विदेशी खिलाड़ियों को देना होगा 20 फीसदी आयकर

खास बातें

  • विदेशी कलाकारों, टेलीविजन हस्तियों, संगीतकारों व खिलाड़ियों को अब भारत में होने वाली अपनी आय पर 20 प्रतिशत राशि कर के रूप में चुकानी होगी।
नई दिल्ली:

विदेशी कलाकारों, टेलीविजन हस्तियों, संगीतकारों व खिलाड़ियों को अब भारत में होने वाली अपनी आय पर 20 प्रतिशत राशि कर के रूप में चुकानी होगी। जिन खिलाड़ियों को यह कर देना होगा उनमें आईपीएल में खेलने वाले विदेशी क्रिकेटर भी हैं।

संसद में पेश बजट में यह प्रस्ताव किया गया है। ये प्रस्ताव एक जुलाई 2012 से प्रभाव में आएंगे और इसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी के साथ साथ टीवी शो फिल्म व विज्ञापनों में भाग लेने वाली विदेशी हस्तियां शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने राजस्व बढ़ाने के प्रयासों के तहत यह कदम उठाया है।