यह ख़बर 17 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अंतरिम बजट 2014-15 : वित्तमंत्री पी चिदंबरम का दावा, अर्थव्यवस्था इस समय अधिक स्थिर

नई दिल्ली:

नीतिगत पक्षाघात के विपक्ष के आरोप को खारिज करते हुए वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की बदौलत दो साल पहले के हालात के मुकाबले अर्थव्यवस्था इस समय अधिक स्थिर है और चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में विकास दर अधिक रहेगी।

तेलंगाना मुद्दे पर भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच चिदंबरम ने लोकसभा में 2014-15 का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा, '2013-14 की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद में गिरावट को काबू में कर लिया जाएगा और दूसरी तिमाही में वृद्धि चक्र बदलेगा। 2013-14 की तीसरी तथा चौथी तिमाही में कम से कम 5.2 प्रतिशत की वृद्धि दर रहेगी।'

उन्होंने कहा, 'यूपीए सरकार की पिछले 10 साल की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि पिछले 33 वर्षों की 6.2 प्रतिशत की वृद्धि से ऊपर है। यूपीए-1 में यह वृद्धिदर 8.4 प्रतिशत थी, जबकि यूपीए-2 में 6.6 प्रतिशत।'

चिदंबरम ने कहा कि 2014-15 में अनुमानित योजना व्यय 5,55,322 करोड़ रुपये है। यह लगभग पिछले वर्ष के बराबर है। गैर योजना व्यय में मामूली वृद्धि की गई है और यह 12,07,892 करोड़ रुपये अनुमानित है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने बताया, '2013-14 के लिए वित्तीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद के 4.6 प्रतिशत पर नियंत्रित कर लिया जाएगा और 2014-15 में यह 4.1 प्रतिशत रहेगा।