खास बातें
- भारत के कई मौजूदा फैसलों के कारण निवेश के माहौल के बारे में चिंता पैदा हुई है। यह बात भारत में अमेरिका की राजदूत नैन्सी जे पावेल ने सोमवार को कही।
नई दिल्ली: भारत के कई मौजूदा फैसलों के कारण निवेश के माहौल के बारे में चिंता पैदा हुई है। यह बात भारत में अमेरिका की राजदूत नैन्सी जे पावेल ने सोमवार को कही।
पावेल ने इंडो अमेरिकन चेंबर ऑफ कामर्स (आईएसीसी) और अमेरिकी चेंबर आफ कामर्स (एएमसीएचएएम) के सदस्यों को संबोधित करते हुए पावेल ने कहा ‘‘विदेशी कंपनियों के साथ भेद-भाव करने वाली विनिर्माण नीतियां और वित्त विधेयक में पिछली तारीख से कर प्रावधानों में संशोधन इसकी दो मिसाल हैं।’’
व्यापार और निवेश की चुनौतियों पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने भारत में कारोबार करने वाली अमेरिकी कंपनियों को समान अवसर मुहैया कराने का आह्वान किया। पावेल ने कहा कि वह इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि अमेरिका कंपनियों को भारत में समान अवसर मिले और उसी खुले व उचित माहौल में परिचालन करें जो भारतीय कंपनियों को अमेरिका में मिलता है।
पावेल ने कहा कि उन्होंने भारत आने से पहले वाशिंगटन में दोनों देशों के कारोबारियों से मुलाकात की और उन्होंने उंचे शुल्क और गैर शुल्क बाधा, विदेशी निवेश पर प्रतिबंध, पारदर्शिता की कमी आदि के संबंध में चिंता जाहिर की थी।
उन्होंने बताया ‘‘हाल ही में अमेरिकी वित्त मंत्री टिमोथी गेटनर ने वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की और उनसे विदेशी निवेशकों को यह सुनिश्चत करने की अपील की कि भारत आर्थिक सुधार आगे बढ़ा कर विदेशी पूंजी को प्रवेश देता रहेगा।’’