यह ख़बर 04 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

ऑफिस में लचीलापन पसंद करती हैं भारतीय महिलाएं

खास बातें

  • देश की ज्यादातर महिलाएं काम करने की जगह पर ज्यादा लचीलापन पसंद करती हैं और वे काम व व्यक्तिगत जीवन के बीच सही संतुलन को पेशेवराना सफलता मानती हैं।
नई दिल्ली:

देश की ज्यादातर महिलाएं काम करने की जगह पर ज्यादा लचीलापन पसंद करती हैं और वे काम व व्यक्तिगत जीवन के बीच सही संतुलन को पेशेवराना सफलता मानती हैं।

पेशेवरों की नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन के सर्वेक्षण में कहा गया कि 94 फीसदी महिलाओं का मानना है कि उन्होंने सफल पेशेवर जिंदगी जी हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस रपट में कहा गया है कि विश्व भर की ज्यादातर महिलाओं (63 फीसदी) ने काम और व्यक्तिगत जीवन के बीच सही संतुलन को पेशेवर सफलता करार दिया है। साथ ही करीब तीन तिहाई (74 फीसदी) महिलाओं का मानना है कि उन्हें दोनों ही (काम और सफल व्यक्तिगत जीवन) मिल सकता है। रपट के मुताबिक, काम के छह साल से ज्यादा अनुभव प्राप्त भारतीय महिलाएं कम अनुभव प्राप्त महिलाओं के मुकाबले अपने पेशेवर जीवन से ज्यादा संतुष्ट हैं।