यह ख़बर 30 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अगले वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 5.5 फीसद रहेगी : फिक्की

नई दिल्ली:

उद्योग मंडल फिक्की का अनुमान है कि देश की अर्थव्यवस्था जल्द रफ्तार पकड़ेगी और अगले वित्त वर्ष (2014-15) में आर्थिक वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी। इस दौरान औद्योगिक उत्पादन में भी सुधार होगा और इसकी वृद्धि दर 3.3 प्रतिशत रहेगी।

उद्योग मंडल के आर्थिक परिदृश्य सर्वेक्षण में अगले वित्त वर्ष में कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 3.3 प्रतिशत व सेवा क्षेत्र की सात प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। फिक्की का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में वृद्धि दर सुधरकर पांच प्रतिशत के आसपास रहेगी।

हालांकि, फिक्की ने कहा कि इसका आशय है कि चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) के कुछ समय पहले लगाए गए 4.9 प्रतिशत के अनुमान से कुछ कम रहेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुद्रास्फीति के बारे में सर्वेक्षण में कहा गया है कि ज्यादातर अर्थशास्त्रियों की राय है कि थोक व खुदरा महंगाई एक दायरे में रहेगी। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अगले वित्त वर्ष में 5.5 प्रतिशत व उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 7.9 प्रतिशत रहेगी।