वैश्विक अर्थव्यवस्था में आकर्षक स्थल बना हुआ है भारत : क्रिस्टीन

वैश्विक अर्थव्यवस्था में आकर्षक स्थल बना हुआ है भारत : क्रिस्टीन

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड (फाइल फोटो)

वाशिंगटन:

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने मंगलवार को कहा कि मजबूत वृद्धि तथा वास्तविक आय में वृद्धि के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत आकर्षक स्थल बना हुआ है।

विकसित अर्थव्यवस्थाएं वृद्धि की पताका थामेंगी
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कुल मिलाकर पिछले छह महीने में वैश्विक परिदृश्य और कमजोर हुआ है। इसका कारण चीन में अपेक्षाकृत नरमी, जिंसों के दाम में कमी तथा कई देशों में वित्त के मामले में कड़े रुख की संभावना है। आईएमएफ की प्रबंध निदेशक ने कहा कि मुख्य रूप से उभरते बाजारों ने पुनरुद्धार को आगे बढ़ाया है और उम्मीद थी कि विकसित अर्थव्यवस्थाएं ‘वृद्धि की पताका’ को थामेंगी।

उभरते बाजारों में विविधता
उन्होंने जर्मनी गोएथे यूनिवर्सिटी में ‘डिसाइसिव एक्शन टू सिक्योर ड्यूरेबल ग्रोथ’ विषय पर अपने संबोधन में कहा, ‘लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’ क्रिस्टीन ने कहा कि उभरते बाजारों में विविधता है, पर कहानी सभी की एक जैसी है। चीन का अधिक टिकाऊ आर्थिक मॉडल की ओर बढ़ने..जो चीन और दुनिया के लिये अच्छा है..का मतलब है कि उसकी वृद्धि दर जो अभी भी मजबूत है, कम हो रही है। ब्राजील में नरमी है और रूस में गिरावट अनुमान से ज्यादा है। उन्होंने कहा, ‘पश्चिम एशिया के लिए भी यही स्थिति है। तेल की कीमतों में गिरावट के कारण उन पर प्रभाव पड़ा है और कम आय वाले देशों में भी संभावना कम हुई है।’

भारत में मजबूत वृद्धि
क्रिस्टीन लेगार्ड ने कहा, ‘ वहीं दूसरी तरफ भारत मजबूत वृद्धि तथा वास्तविक आय में वृद्धि के साथ एक आकर्षक स्थल बना हुआ है।’ उन्होंने कहा आसियान की पांच अर्थव्यवस्थाएं..इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, थाईलैंड तथा वियतनाम..अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं जबकि मैक्सिको जैसा देश लगातार वृद्धि कर रहा है।

भारत में महंगी ऊर्जा सब्सिडी पर खर्च कम
क्रिस्टीन ने राजकोषीय नीति के बारे में कहा कि अधिकतर देशों में मुद्दा यह है कि नीतियों को कैसे वृद्धि अनुकूल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इसे राजस्व तथा व्यय की संरचना में परिवर्तन कर किया जा सकता है। आईएमएफ प्रमुख ने कहा, ‘उदाहरण के लिए भारत ने महंगी ऊर्जा सब्सिडी पर खर्च कम किया है ताकि वह वृद्धि को बढ़ावा देने वाले सामाजिक बुनियादी ढांचे में और निवेश कर सके। जापान बच्चों की देखभाल में निवेश कर रहा है ताकि अधिक महिलाओं को काम करने में मदद मिल सके जिससे मध्यम अवधि में वृद्धि को गति मिलेगी।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)