भारत ने वैश्विक मंदी का डटकर मुकाबला किया है, दूसरे देशों के मुकाबले हमारा प्रदर्शन बेहतर : जेटली

भारत ने वैश्विक मंदी का डटकर मुकाबला किया है, दूसरे देशों के मुकाबले हमारा प्रदर्शन बेहतर : जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक मंदी और भू-राजनैतिक तनाव के आगे तन कर खड़ी रही है तथा अब तीव्र वृद्धि के अवसरा का लाभ उठाने को तैयार है. जेटली ने यह भी कहा कि भारतीय समाज अब ऊंची आकांक्षाएं रखने वाला समाज है और यह समाज नेताओं को सुधारों का समर्थन करने को विवश कर रहा है.

हालांकि उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि जहां विकसित देश जनसंख्या में तीव्र वृद्धि पर लगाम लगाने में सफल रहे, वहीं भारत जनसंख्या स्थिरीकरण के लक्ष्यों को अभी नहीं हासिल कर पाया है.

जेटली ने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में कहा कि विगत में औद्योगिक और प्रौद्योगिकी क्रांति के दौर में अपनी रूढिवादी सोच के कारण भारत उन अवसरों से चूक गया, लेकिन अब भारत के लोग ऊंची आकांक्षाएं रखते हैं. इससे राजनीतिज्ञों पर सुधार की दिशा में पहल के लिए दबाव बना है.

उन्होंने कहा कि इस समय पूरी दुनिया में नरमी है। अगर कोई देश ऐसे समय में डेढ़-दो प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल कर ले रहा है, तो वह इस बात में ही संतुष्टि है कि चलो अर्थव्यवस्था में संकुचन तो नहीं हुआ.

जेटली ने कहा, 'वास्तव में भारत इस समय हवा के विपरीत चल रहा है. इतिहास में पहली बार हम (वैश्विक) रुझान के विरीत चल रहे हैं. तमाम अवसरों को गंवाने के बाद अब हम दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com