खास बातें
- दुनिया की दो सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं भारत और चीन की रफ्तार में भी अब गिरावट दिख रही है। आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन ओईसीडी ने यह बात कही।
लंदन: दुनिया की दो सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं भारत और चीन की रफ्तार में भी अब गिरावट दिख रही है। आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन ओईसीडी ने यह बात कही।
ओईसीडी ने कहा कि दूसरी ओर जापान, अमेरिका और रूस की अर्थव्यवस्थाओं में सुधार देखने को मिलेगा।
नया अनुमान कम्पोजिट लीडिंग इंडिकेटर्स सीएलआई पर आधारित है, जो किसी देश की अर्थव्यवस्था में बदलाव के शुरुआती संकेतों की जानकारी देता है।
ओईसीडी ने कहा कि चीन और भारत के आकलन में पिछले महीने से काफी बदलाव आया है। दोनों देशों के लिए सीएलआई दीर्घावधि के रुख से नीचे की गतिविधियों का संकेत देता है। अप्रैल में भारत का सीएलआई 98 रहा, जो मार्च के 98.2 की तुलना में कम है। इसी तरह चीन का सीएलआई 99.4 से घटकर 99.1 पर आ गया।
ओईसीडी का यह आकलन ऐसे समय आया है जब भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जताई जा रही है। खासकर 2011-12 के लिए आर्थिक वृद्धि दर घटकर नौ साल के निचले स्तर 6.5 फीसद पर आने के बाद चिंता और बढ़ी है।