यह ख़बर 12 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दिसंबर, 2012 में औद्योगिक उत्पादन 0.6 प्रतिशत घटा

खास बातें

  • केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में दिसम्बर महीने में 0.6 फीसदी गिरावट रही।
नई दिल्ली:

देश का औद्योगिक उत्पादन दिसम्बर माह में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 0.6 फीसदी कम रहा।

मंगलवार को केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में दिसम्बर महीने में 0.6 फीसदी गिरावट रही।

आलोच्य अवधि में खनन (4.0 फीसदी) और विनिर्माण क्षेत्रों (0.7 फीसदी) में भी गिरावट रही। बिजली उत्पादन (5.2 फीसदी) में हालांकि तेजी रही।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अप्रैल से दिसम्बर माह की अवधि के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में हालांकि 0.7 फीसदी की मामूली तेजी रही। इस अवधि में खनन में 1.9 फीसदी गिरावट रही, जबकि विनिर्माण और बिजली उत्पादन में क्रमश: 0.7 फीसदी तथा 4.6 फीसदी तेजी रही।