खास बातें
- कंपनी का कहना है कि आइडिया के प्रीपैड व पोस्टपैड ग्राहकों को अब 10 केबी डेटा के लिए तीन पैसे देने होंगे जबकि पहले यह शुल्क 10 पैसे प्रति दस केबी था।
नई दिल्ली: आइडिया सेल्यूलर ने अपनी 3जी सेवाओं का शुल्क 70 प्रतिशत तक घटाने की घोषणा की।
कंपनी का कहना है कि आइडिया के प्रीपैड व पोस्टपैड ग्राहकों को अब 10 केबी डेटा के लिए तीन पैसे देने होंगे जबकि पहले यह शुल्क 10 पैसे प्रति दस केबी था।
उल्लेखनीय है कि दूरसंचार कंपनी एयरटेल व एयरसेल अपनी 3जी सेवाओं को सस्ता करने की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं।