यह ख़बर 25 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एनसीआर में छोटे बजट के घरों की मांग में जोरदार इजाफा

नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर में चालू कैलेंडर साल की पहली छमाही में घरों की मांग 18 फीसदी बढ़कर 35,000 इकाइयों की रही। इससे अभी तक मांग की कमी झेल रहे संपत्ति बाजार में सुधार का संकेत मिलता है।

संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया ने कहा, 2013 की पहली छमाही में एनसीआर में आवासीय इकाइयों की मांग 35,000 इकाइयों की रही। यह 2012 की पहली छमाही की तुलना में 18 फीसदी अधिक है। मांग में बढ़ोतरी की वजह कम बजट वाले घरों की कई परियोजनाएं शुरू होना है।

इस दौरान ग्रेटर नोएडा में आवासीय इकाइयों की बिक्री लगभग चार गुना हो गई। इससे पता चलता है कि कम बजट के मकानों की मांग में जोरदार इजाफा हुआ है। इस अवधि में ग्रेटर नोएडा में आवासीय इकाइयों की बिक्री 14,300 इकाई की रही। एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 3,750 इकाई का रहा था।

हालांकि, गुड़गांव और नोएडा में आवासीय इकाइयों की बिक्री घटी है, क्योंकि इन क्षेत्रों में कम बजट के मकानों की उपलब्धता कम है। यदि आपूर्ति पक्ष देखा जाए, तो जनवरी से जून की अवधि में कुल 49,000 आवासीय इकाइयों की पेशकश हुई, जो इससे पिछले साल की पहली छमाही के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक है। एनसीआर बाजार में 5.4 लाख आवासीय इकाइयां निर्माणाधीन हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com