यह ख़बर 27 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

होंडा ने सीबीआर 250आर नया संस्करण पेश किया, कीमत 1.56 लाख से शुरू

खास बातें

  • होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज अपनी वैश्विक स्पोर्ट्स बाइक सीबीआर 250आर का नया संस्करण पेश किया। दिल्ली में इसकी (एक्स शोरूम) कीमत 1.56 लाख और 1.86 लाख के बीच होगी।
नई दिल्ली:

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज अपनी वैश्विक स्पोर्ट्स बाइक सीबीआर 250आर का नया संस्करण पेश किया। दिल्ली में इसकी (एक्स शोरूम) कीमत 1.56 लाख और 1.86 लाख के बीच होगी।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सीबीआर 250आर का 2013 संस्करण इस माह अंत से कंपनी के सभी आधिकारिक डीलर शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एचएमएसआई के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) वाईएस गुलेरिया ने कहा, हमने सीबीआर 250आर को नई साज-सज्जा और रंगों के साथ पेश किया है। इस संस्करण में हमने भारतीय बाइक प्रेमियों की पंसद का ख्याल रखा है। कंपनी ने कहा कि हमने रेपसोल रंग की बाइक के सीमित संस्करण भी पेश किए हैं। दिल्ली में इसकी (एक्स:शोरूम) कीमत 1.92 लाख रुपये रखी गई है। यह बाइक अक्तूबर 2013 तक ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।