यह ख़बर 22 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भारत में मार्च, 2014 तक आएगी होंडा की पहली डीजल कार

खास बातें

  • जापान की वाहन कंपनी होंडा ने मार्च, 2014 तक भारत में अपनी पहली डीजल कार उतारने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि इस वाहन के इंजन का विनिर्माण स्थानीय स्तर पर किया जाएगा।
टोक्यो / नई दिल्ली:

जापान की प्रमुख वाहन कंपनी होंडा ने मार्च, 2014 तक भारत में अपनी पहली डीजल कार उतारने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि इस वाहन के इंजन का विनिर्माण स्थानीय स्तर पर किया जाएगा। होंडा मोटर कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ताकानोबू ने कहा कि भारत में मार्च, 2014 के अंत तक नए मॉडलों में नए डीजल इंजन का इस्तेमाल शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि कंपनी डीजल इंजन का उत्पादन स्थानीय स्तर पर करेगी। यह इस बात की ओर इशारा करता है कि कंपनी का इरादा भविष्य मं भारत में डीजल इंजन कारखाना लगाने का है। हालांकि, ताकानोबू ने उसकी सहायक इकाई होंडा कार्स इंडिया द्वारा विकसित किए जाने वाले इंजन की क्षमता के बारे में कुछ नहीं बताया।

एक सूत्र ने कहा कि यह इंजन पहले नए सेडान में लगाया जाएगा। इस सेडान को फिलहाल बनाया जा रहा है। होंडा कार्स इंडिया की बिक्री 2011-12 में 8.47 फीसदी की गिरावट के साथ 54,427 इकाई रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ताकानोबू ने बताया कि भारत में कंपनी 100 सीसी वर्ग में बेहद प्रतिस्पर्धी मॉडल उतारकर अपने मोटरसाइकिल कारोबार को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी के भारत में तीसरे दोपहिया संयंत्र में उत्पादन 2013 की पहली छमाही में शुरू होगा।