यह ख़बर 23 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एचडीएफसी से बाहर निकलेगी सिटीग्रुप

खास बातें

  • वैश्विक बैंकिंग समूह सिटीग्रुप ने मॉर्गेज क्षेत्र की प्रमुख भारतीय कंपनी एचडीएफसी में संभवत: अपनी समूची 9.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है।
मुंबई:

वैश्विक बैंकिंग समूह सिटीग्रुप ने मॉर्गेज क्षेत्र की प्रमुख भारतीय कंपनी एचडीएफसी में संभवत: अपनी समूची 9.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। मौजूदा बाजार मूल्य पर सिटीग्रुप की हिस्सेदारी लगभग 2 अरब डॉलर बैठती है।

सिटीग्रुप के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के बैंकिंग समूह ने भारत की सर्वश्रेष्ठ आवास रिण कंपनी एचडीएफसी में अपनी समूची हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। विभिन्न देशों में अपनी पूंजी योजना के तहत कंपनी यह कदम उठाने जा रही है।

इस बारे में संपर्क किए जाने पर सिटी इंडिया के प्रवक्ता ने किसी टिप्पणी से इनकार किया। बीएसई में एचडीएफसी का शेयर आज 700.35 रुपये पर बंद हुआ। इस हिसाब से सिटीग्रुप की हिस्सेदारी लगभग 2 अरब डॉलर (10,000 करोड़ रुपये) बैठती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सिटी इंडिया के अधिकारी ने बताया कि बिक्री की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। एचडीएफसी में अपनी हिस्सेदारी सिटीग्रुप समूह सौदों के रूप में बेचेगा। एचडीएफसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी भी निवेशक को अपने निवेश से बाहर निकलने का अधिकार है।