यह ख़बर 08 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

खाद्य पदार्थों की वैश्विक कीमतें स्थिर

खास बातें

  • दुनियाभर में खाद्य पदार्थों की कीमतें फरवरी में जनवरी के मुकाबले कमोबेश बराबर रहीं। एफएओ ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि इस बीच चावल की कीमत हालांकि बढ़ी लेकिन अन्य महत्वपूर्ण अनाजों की कीमत गिरने के कारण समग्र खाद्य कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
रोम:

दुनियाभर में खाद्य पदार्थों की कीमतें फरवरी में जनवरी के मुकाबले कमोबेश बराबर रहीं। संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि इस बीच चावल की कीमत हालांकि बढ़ी लेकिन अन्य महत्वपूर्ण अनाजों की कीमत गिरने के कारण समग्र खाद्य कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फरवरी में समग्र सूचकांक 210 अंक के आस-पास रहा, जो जनवरी के बराबर है। नवंबर के बाद से यह सूचकांक 2010 से 2012 के बीच घूमता रहा है।

चावल, मक्का और गेहूं जैसे अनाजों की कीमतें सूचकांक में सर्वाधिक योगदान करती है, जिसमें फरवरी में करीब एक फीसदी गिरावट रही। अमेरिका में गेहूं और मक्के का बेहतर उत्पादन होने के कारण इनकी कीमतों में गिरावट आई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एफएओ ने कहा कि चावल की कीमत इसलिए बढ़ी क्योंकि थाईलैंड और भारत में नीतियों में बदलाव हुआ और अमेरिका में उपज कम रही।