यह ख़बर 15 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

इस साल होगा 25 करोड़ टन का रिकार्ड खाद्यान्न उत्पादन : मनमोहन

खास बातें

  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि इस साल देश में खाद्यान्न उत्पादन 25 करोड़ टन की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच सकता है।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि इस साल देश में खाद्यान्न उत्पादन 25 करोड़ टन की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच सकता है। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा वर्षा आधारित खेती पर आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित करते प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि उपज बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों के अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं और इस साल खाद्यान्न उत्पादन का रिकॉर्ड बनेगा।

प्रधानमंत्री सिंह ने कहा, ‘‘हमारे किसानों ने हमें इस साल फिर गौरान्वित किया। पर अभी हमें लम्बा रास्ता तैयार करना है। हम इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरत सकते, क्योंकि बागवानी और पशु उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इससे हमें खाद्यान्न उत्पादन के कुछ क्षेत्रों को इन कार्यों के लिए स्थानांतरित करना होगा।’’ सिंह ने कहा कि ऐसे में खाद्यानों की उत्पादकता में उल्लेखनीय इजाफा करना होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राष्ट्रपति भवन में आयोजित बैठक में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के अलावा 20 राज्यपाल, आठ केंद्रीय मंत्रियों, पांच मुख्यमंत्रियों और कृषि विश्वविद्यालयों के 37 कुलपतियों ने भाग लिया। राष्ट्रपति द्वारा गठित राज्यपालों की समिति की इस बारे में दो बैठकें पहले ही हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि उत्पादन लक्ष्य से 50 लाख टन अधिक रहेगा। ताजा अनुमानों के अनुसार, कपास उत्पादन भी 3.4 करोड़ गांठ रहेगा, जो एक नया रिकॉर्ड होगा।