यह ख़बर 20 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

चीन में एफडीआई प्रवाह में गिरावट

खास बातें

  • चीन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का प्रवाह जनवरी 2013 में जनवरी 2012 की तुलना में 7.3 फीसदी घटकर 9.27 अरब डॉलर दर्ज किया गया। यह जानकारी चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को दी।
बीजिंग:

चीन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का प्रवाह जनवरी 2013 में जनवरी 2012 की तुलना में 7.3 फीसदी घटकर 9.27 अरब डॉलर दर्ज किया गया। यह जानकारी चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक वैश्विक अर्थव्यवस्था में गिरावट और चीन में श्रम के लगातार महंगा होने के कारण पिछले साल जून से चीन में एफडीआई के प्रवाह में गिरावट दर्ज की जा रही है। एफडीआई प्रवाह दिसम्बर में साल दर साल आधार पर 4.5 फीसदी कम रहा था।

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2013 में एफडीआई प्रवाह का सबसे बड़ा हिस्सा 4.43 अरब डॉलर विनिर्माण क्षेत्र को मिला, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 5.8 फीसदी कम है।

सेवा क्षेत्र में अधिक गिरावट रही। सेवा क्षेत्र ने आलोच्य महीने में 4.03 अरब डॉलर एफडीआई हासिल किया, जो एक साल पहले के मुकाबले 9.8 फीसदी कम है। सम्पदा क्षेत्र में एफडीआई 14 फीसदी कम रही।

एफडीआई में हालांकि गिरावट रही है, लेकिन वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शेन डेनयांग के मुताबिक कुछ सकारात्मक संकेत भी मिले हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आलोच्य महीने में यूरोपीय संघ ने चीन की कम्पनियों में कुल 82 करोड़ डॉलर निवेश किया, जो साल-दर-साल आधार पर 81.80 फीसदी अधिक है। यूरोपीय संघ के निवेश से आलोच्य महीने में चीन में चीन में 140 नई कारोबारी इकाइयां स्थापित हुईं, जो साल-दर-साल आधार पर 30.8 फीसदी अधिक है।