ईपीएफओ मार्च 2017 से शुरू करेगा आधार कार्ड से जुड़ी ऑनलाइन निकासी, पेंशन सेवाएं

ईपीएफओ मार्च 2017 से शुरू करेगा आधार कार्ड से जुड़ी ऑनलाइन निकासी, पेंशन सेवाएं

खास बातें

  • आधार से जुड़ी सेवाओं से ईपीएफओ अंशधारक इलेक्ट्रानिक तरीके से कर सकेंगे ले
  • फिलहाल 1.5 करोड़ ईपीएफओ अंशधारकों के ईपीएफ खाते आधार से जुड़े हैं
  • नौकरी बदलने पर पीएफ खाता ऑनलाइन स्थानांतरित करने की सुविधा पहले से ही
नई दिल्ली:

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने करीब चार करोड़ अंशधारकों के लिए चालू वित्त वर्ष के अंत तक आधार से जुड़ी ऑनलाइन सेवाएं शुरू करेगा. इन सेवाओं में भविष्य निधि (पीएफ) से निकासी और पेंशन निर्धारण शामिल हैं.

उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई द्वारा सामाजिक सुरक्षा पर आयोजित सम्मेलन में ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वीपी जॉय ने कहा, "ईपीएफओ जल्दी ही अपने अंशधारकों के लिए पीएफ से धन निकलाने और पेंशन निर्धारण जैसी आधार से जुड़ी सेवाएं शुरू करेगा. इसका मकसद अंशधारकों के लाभ के लिए लेन-देन को त्वरित करना है."

उन्होंने कहा कि फिलहाल 1.5 करोड़ ईपीएफओ अंशधारकों के ईपीएफ खाते आधार से जुड़े हैं और संगठन के लिए शेष 2.5 करोड़ अंशधारकों को इस सुविधा से जोड़ने की चुनौती है. इस दिशा में हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि ऑनलाइन सेवाएं 31 मार्च 2017 तक प्रभावी हों."

ईपीएफओ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ईपीएफओ को उम्मीद है कि अगले दो महीने में 120 से अधिक क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए केंद्रीय डाटा सर्वर परिचालन में लाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. उसने कहा कि केंद्रीय डाटा सर्वर के परिचालन में आने के साथ ईपीएफओ ऑनलाइन विकास और पेंशन निर्धारण जैसी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए परीक्षण शुरू करेगा.

ईपीएफओ पहले ही अंशधारकों को नौकरी बदलने पर पीएफ खाता ऑनलाइन स्थानांतरित करने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. जॉय ने कहा कि इलेक्ट्रानिक आधार से जुड़ी सेवाओं से ईपीएफओ अंशधारक इलेक्ट्रानिक तरीके से लेन-देन कर सकेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com