डोनाल्ड ट्रंप के शानदार प्रदर्शन से येन, यूरो के मुकाबले डॉलर टूटा

डोनाल्ड ट्रंप के शानदार प्रदर्शन से येन, यूरो के मुकाबले डॉलर टूटा

प्रतीकात्मक तस्वीर

टोक्यो:

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में कांटे की टक्कर के बीच शुरुआती रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप के आगे होने की खबरों के बीच येन और यूरो के मुकाबले डॉलर में जोरदार गिरावट आई. वहीं डॉलर के मुकाबले मेक्सिकन पीसो में जोरदार गिरावट आई.

येन के मुकाबले डॉलर 3.8 प्रतिशत टूटकर 101.50 येन पर आ गया. वहीं यूरो के मुकाबले डॉलर करीब दो प्रतिशत टूट गया. टोक्यो में कारोबार में यूरो के मुकाबले डालर 1.1224 पर आ गया.

डॉलर के मुकाबले पीसो टूटकर पर 20 से नीचे आ गया. यह इसका ऐतिहासिक निचला स्तर है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com