Click to Expand & Play
नई दिल्ली:
डीजल और एलपीजी के दामों में अब से और ज्यादा इजाफा हो सकता है। हर महीने डीजल के दाम में 50 पैसे का इजाफा होता है, लेकिन इसे अब बढ़ाकर एक रुपये करने की योजना है।
वैसे ही एलपीजी के साथ भी होने वाला है। एलपीजी के दामों में हर सिलेंडर पर पांच से दस रुपये बढ़ाने की सिफारिश की गई है।
किरीट पारिख पैनल ने अपनी सिफारिशें सरकार को भेज दी है, इनमें एक सुझाव यह भी है कि डीजल के दाम हर दो हफ्ते में 50 पैसे या फिर महीने में एक रुपये बढ़ाए जाएं, हालांकि सरकार इन्हें अभी से लागू करने के मूड में नहीं है। सरकार ये सिफारिशें धीरे−धीरे लागू करना चाहती है। डीजल और एलपीजी में सब्सिडी कम करने के मकसद से दाम बढ़ाए जा रहे हैं।