भारतीय बास्केट के कच्चे तेल मूल्य 12 साल के निचले स्तर पर, 30 डॉलर प्रति बैरल से कम

भारतीय बास्केट के कच्चे तेल मूल्य 12 साल के निचले स्तर पर, 30 डॉलर प्रति बैरल से कम

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

वैश्विक तेल मूल्य में गिरावट के बीच भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमतें सोमवार को 12 साल के निचले स्तर 28.73 डॉलर प्रति बैरल रहीं। यह जानकारी मंगलवार को जारी एक आंकड़े से मिली। इससे पहले अगस्त 2003 में भारतीय बास्केट की कीमत 28.66 डॉलर प्रति बैरल रही थी।

वैश्विक बाजार में अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) मंगलवार सुबह प्रति बैरल 30.66 डॉलर पर और ब्रेंट क्रूड फ्यूचर प्रति बैरल 30.66 डॉलर पर कारोबार कर रहे थे, जो अप्रैल 2004 के बाद उनका निचला स्तर है।

बार्कलेज, मैक्वोरी, बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच, सोसाटे जनरल और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (एससीबी) सभी ने सोमवार को इस साल के लिए तेल मूल्य अनुमान घटाते हुए कहा था कि यह घटते हुए प्रति बैरल 10 डॉलर पर पहुंच सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एससीबी ने कहा, "कीमत पूरी तरह वित्तीय प्रवाह से निर्धारित हो रही है। यह प्रवाह डॉलर और शेयर बाजार सहित अन्य संपत्तियों में हो रहे उतार-चढ़ाव से पैदा हो रहा है।" उसने कहा, "हम समझते हैं कि कीमत घटकर 10 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है।"