यह ख़बर 27 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सीईओ के वेतन पैकेज सार्वजनिक करें कंपनियां : सरकार

खास बातें

  • भारतीय कंपनियां अपने शीर्ष प्रबंधन को मोटी तनख्वाह और पैकेज देती हैं, यह आम धारणा प्रबल होने के बीच सरकार चाहती है कि कंपनियां अपने प्रवर्तकों और सीईओ को दिए जाने वाले पारिश्रमिक की सूचना सार्वजनिक करें।
नई दिल्ली:

भारतीय कंपनियां अपने शीर्ष प्रबंधन को मोटी तनख्वाह और पैकेज देती हैं, यह आम धारणा प्रबल होने के बीच सरकार चाहती है कि कंपनियां अपने प्रवर्तकों और सीईओ को दिए जाने वाले पारिश्रमिक की सूचना सार्वजनिक करें।

कंपनी मामलों के मंत्री सचिन पायलट ने कहा, आम लोगों के बीच यह बहस जोर पकड़ चुकी है कि कंपनियां अपने शीर्ष प्रबंधन कर्मियों को मोटी तनख्वाह और सुविधाएं देती हैं। उन्होंने कहा, यह उनकी गाढ़ी मेहनत की कमाई हो सकती है, लेकिन अमीर और गरीब के बीच खाई तेजी से बढ़ रही है यह धारणा प्रबल हो रही है, इसलिए इस संबंध में कदम उठाए जाने की जरूरत है।

पायलट ने कहा कि कई मामलों में लोग सोचते हैं कि आम कर्मचारियों को पर्याप्त पैसा नहीं मिल रहा है। कंपनियों को अपने प्रवर्तकों, प्रमुख और मध्यम स्तर के कर्मचारियों को दी जाने वाली तनख्वाह की रिपोर्ट साल के अंत में जारी करनी चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नियमों के तहत कंपनी के शुद्ध लाभ का पांच प्रतिशत से ज्यादा किसी एक निदेशक को बतौर पारिश्रमिक नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा, यद्यपि हमने यह सीमा बरकरार रखी है... खुलासा करने के नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं।