खास बातें
- चिटफंड कम्पनी शारदा समूह में चार लाख रुपये निवेश करने वाले एक धन संग्रहकर्ता एजेंट ने पुरुलिया जिले में आत्महत्या कर ली।
पुरुलिया: चिटफंड कम्पनी शारदा समूह में चार लाख रुपये निवेश करने वाले एक धन संग्रहकर्ता एजेंट ने पुरुलिया जिले में आत्महत्या कर ली।
पुरुलिया शहर से 50 किलोमीटर दूर बलरामपुर में अपने घर में स्वपन कुमार दास (36) छत से लटकता मिला।
पुलिस ने कहा कि उसने अपने निजी बचत से चार लाख रुपये शारदा समूह में जमा कराए थे और घोटाले की खबर फैलने के बाद से काफी तनाव में था।