खास बातें
- चीन के हुनान प्रांत के लोंगुई जिले में प्रायोगिक खेती के दौरान सुपर राइस (डीएच2525) की पैदावार 926.6 किलो प्रति एमयू (0.067 हेक्टेयर) रही।
बीजिंग: चीनी वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में विकसित नए हाईब्रीड धान सुपर राइस ने उपज का नया विश्व कीर्तिमान बनाया है। सरकारी बयान के मुताबिक चीन के मध्यवर्ती हुनान प्रांत के लोंगुई जिले में प्रायोगिक खेती के दौरान सुपर राइस (डीएच2525) की पैदावार 926.6 किलो प्रति एमयू (0.067 हेक्टेयर) रही। चाइनीज अकैडेमी ऑफ सोशल साइंसेज के कृषि विशेषज्ञ ली कुओशियांग ने कहा कि विश्व के सबसे अधिक आबादी वाले देश चीन के लिए ज्यादा उपज का लक्ष्य महत्वपूर्ण है। ली ने कहा कि हालांकि चीन अपनी 1.3 अरब की आबादी को मदद करने के लिए अन्न उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर है, लेकिन अन्य खाद्य उत्पादों और जानवरों के चारे के लिए अधिक अनाज की जरूरत है।