यह ख़बर 08 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

चिदंबरम आज शुरू करेंगे राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना

खास बातें

  • वित्तमंत्री पी चिदंबरम शनिवार को बहु-प्रतीक्षित राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना मुंबई में शुरू करेंगे जिससे नए निवेशकों को शेयर बाजार में धन लगाने को प्रोत्साहित किया जाएगा।
नई दिल्ली:

वित्तमंत्री पी चिदंबरम शनिवार को बहु-प्रतीक्षित राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना मुंबई में शुरू करेंगे जिससे नए निवेशकों को शेयर बाजार में धन लगाने को प्रोत्साहित किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया ‘‘वह (चिदंबरम) कल मुंबई में औपचारिक तौर पर राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना की शुरुआत करेंगे।’’ वर्ष 2012-13 के बजट में घोषित इस योजना के तहत शेयर बाजार में पहली बार निवेश कर रहे निवेशकों को कर बचत का लाभ दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

इस योजना के तहत 10 लाख रुपये से कम आय वाले व्यक्ति को शेयर बाजार में 50,000 रुपये तक के निवेश पर कर कटौती का लाभ मिलेगा।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड द्वारा राजीव गांधी इक्विटी योजना के संबंध में जारी अधिसूचना के मुताबिक योजना के तहत किए गए इक्विटी निवेश को शुरुआती एक साल की अवधि में बेचा नहीं जा सकेगा।

इसके अलावा चिदंबरम कल ही नए शेयर बाजार ‘एमसीएक्स-स्टॉक एक्सचेंज (एमसीएक्स-एसएक्स) के कारोबारी मंच का भी उद्घाटन करेंगे। हालांकि, इस एक्सचेंज में शेयरों की खरीद फरोख्त 11 फरवरी से शुरू होगी।

वित्तमंत्री 30 शीर्ष गैर बैंकिंग कंपनियों के प्रमुखों से भी मुलाकात कर सकते हैं और इस दौरान वह बुनियादी ढांचा क्षेत्र में ऋण, बढ़ते एनपीए और रिजर्व बैंक द्वारा नई इकाइयों को बैंकिंग लाइसेंस प्रदान करने के संबंध में चर्चा कर सकते हैं।

आरबीआई फरवरी अंत तक नई इकाइयों को बैंकिंग लाइसेंस जारी करने के संबंध में अंतिम दिशा-निर्देश जारी कर सकती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले एडीएजी, वित्तीय समूह रेलिगेयर और श्रीराम समूह, एलएडंटी समूह और आदित्य बिरला समूह आदि बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश करना चाहते हैं।