यह ख़बर 24 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

चव्हाण ने किया इशारा, मुंबई में भी कम होंगी बिजली कीमतें

मुंबई:

मुंबई में भी बिजली की कीमतों में जल्द कटौती हो सकती है। दावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में गए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि मुंबई में भी बिजली के दरों में कटौती की जाए।

चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र की कैबिनेट जल्द इस मुद्दे पर कोई फैसला लेगी हालांकि उन्होंने कहा कि इसमें निजी कंपनियां शामिल हैं इसलिए वह वापस लौटकर रेग्युलेटर के साथ बातकर इस पर अंतिम फैसला लेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इधर, कल से एआईसीसी के सचिव संजय निरुपम मुंबई में बिजली की कीमतों को कम करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। पिछले दिनों मुंबई को छोड़कर महाराष्ट्र के सभी इलाकों में बिजली की दरों में कटौती की गई।