एवलॉन टेक्नोलॉजीज के शेयर पहले दिन नौ प्रतिशत गिरकर बंद हुए

कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ (IPO) को 2.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. 

एवलॉन टेक्नोलॉजीज के शेयर पहले दिन नौ प्रतिशत गिरकर बंद हुए

नयी दिल्ली:

इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण संबंधी सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजीज के शेयर 436 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले पहले दिन नौ प्रतिशत गिरकर बंद हुए. इससे पहले कंपनी के शेयर बीएसई पर निर्गम मूल्य के मुकाबले 1.14 प्रतिशत गिरकर 431 रुपये पर सूचीबद्ध हुए थे. आज कारोबार के अंत में शेयर 8.84 प्रतिशत गिरकर 397.45 रुपये पर बंद हुए.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज( एनएसई) पर एवलॉन टेक्नोलॉजीज के शेयर निर्गम मूल्य 436 रुपये पर सूचीबद्ध हुए थे. कारोबार के अंत में शेयर 9.17 प्रतिशत गिरकर 396 रुपये पर बंद हुए.

कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 2.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी के 865 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 415-436 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.

वर्ष 1999 में स्थापित एवलॉन अन्य कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवाएं देने का काम करती है. अमेरिका और भारत में इसके 12 कारखाने हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)