यह ख़बर 15 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

मित्तल ने उड़ीसा परियोजना को ठंडे बस्ते में डाला

खास बातें

  • वैश्विक स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल ने उड़ीसा में प्रस्तावित 1.2 करोड़ टन सालाना क्षमता वाली स्टील परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
New Delhi:

ऐसा समझा जाता है कि आवश्यक मंजूरी में देरी तथा जमीन अधिग्रहण जैसे मुद्दों से परेशान वैश्विक स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल ने उड़ीसा में प्रस्तावित 1.2 करोड़ टन सालाना क्षमता वाली स्टील परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। कंपनी सूत्रों के अनुसार राज्य में पिछले डेढ़ वर्ष में कंपनी के मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है और इस समय कंपनी कर्नाटक तथा झारखंड में स्टील इकाइयों पर ध्यान दे रही है। सूत्रों के अनुसार कंपनी उड़ीसा में अपनी प्रस्तावित परियोजना के लिए जमीन का प्रबंध करने के काम में प्रगति से संतुष्ट नहीं है। सूत्रों के अनुसार अधिग्रहण के लिए ग्रामसभा के साथ ज्यादा बैठकें नहीं हुईं और स्थिति जस की तस बनी हुई है। आर्सेलर मित्तल ने 1.2 करोड़ टन सालाना स्टील उत्पादक इकाई लगाने के लिए उड़ीसा सरकार के साथ 2006 में सहमति पत्र पर दस्तखत किया था। यह कारखाना 10 अरब अमेरिकी डॉलर (50,000 करोड़ रुपये) के निवेश से क्योंझर में लगाया जाना था। सहमति पत्र को इस वर्ष दिसंबर में नवीनीकरण किया जाना है। यह पूछे जाने पर कि उड़ीसा में परियोजना अटक गई है, भारत में कंपनी के प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com