खास बातें
- रविवार से लेकर 17 जुलाई तक खुला रहेगा यह ऑफर
- इसी 18 जुलाई से 24 नवंबर तक यात्रा करने वालों को मिलेगी किराए में छूट
- भारत के अलावा मलेशिया, थाइलैंड, इंडोनेशिया और फिलीपींस में भी लागू होगी
चेन्नई: निजी विमानन कंपनी एयरएशिया ने दीवाली त्योहार के दौरान उसकी उड़ानों के जरिए यात्रा करने वालों को किराये में 20 प्रतिशत तक छूट की घोषणा की है।
कंपनी का कहना है कि यह विशेष प्रोत्साहन अभियान रविवार से शुरू हुआ और 17 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत 18 जुलाई से 24 नवंबर 2016 तक यात्रा करने वालों को किराये में छूट दी जा रही है।
कंपनी का कहना है कि किराये में 20 प्रतिशत तक की यह छूट भारत के साथ-साथ मलेशिया, थाइलैंड, इंडोनेशिया तथा फिलीपींस में भी लागू होगी।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)