एयर इंडिया ने कश्मीर उड़ानों के टिकट रद्द करने पर शुल्क छूट अवधि बढाई

एयर इंडिया ने कश्मीर उड़ानों के टिकट रद्द करने पर शुल्क छूट अवधि बढाई

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया ने कहा कि वह अपनी श्रीनगर उड़ानों में टिकट रद्द करने या उसकी तिथि समय में किसी तरह का बदलाव करवाने पर शुल्क में छूट को 16 अगस्त तक जारी रखेगी.

कंपनी ने कश्मीर में हालात को देखते हुए यह फैसला किया है. कंपनी ने पिछले महीने अपनी कश्मीर उड़ानों के लिए उक्त शुल्क माफ करने का फैसला किया था.

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि यह छूट श्रीनगर से व श्रीनगर को जाने वाली उसकी उड़ानों पर लागू होगी. कश्मीर में कई दिनों से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com