अदाणी ट्रांसमिशन का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 85 प्रतिशत बढ़ा

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 237 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

अदाणी ट्रांसमिशन का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 85 प्रतिशत बढ़ा

अदाणी ट्रांसमिशन का मुनाफा शानदार

नई दिल्ली:

अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल ATL) का एकीकृत शुद्ध लाभ (Consolidated Net Profit) 2022-23 की मार्च तिमाही (March Quarter) के दौरान 85.48 प्रतिशत बढ़कर 439.60 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 237 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

समीक्षाधीन अवधि (Reporting Period) में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 3,165.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,494.84 करोड़ रुपये हो गई. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एटीएल (ATL) का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,280.60 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,235.75 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी की कुल आय 13,840.46 करोड़ रुपये रही, जो 2021-22 में 11,861.47 करोड़ रुपये थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक अन्य बयान में अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, ''हम पारेषण (Transmission) और वितरण (Distribution) क्षेत्र में अग्रणी हैं. कंपनी ने दक्षता, प्रदर्शन तथा परिसंपत्ति विकास में लगातार नए मानक स्थापित किए हैं. अदाणी ट्रांसमिशन तेज वृद्धि के लिए अच्छी स्थिति में है.''



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)